उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट में यूपी को ट्रेनों का तोहफा, इन शहरों को मिली सौगात

बजट में रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है. राजधानी लखनऊ वासियों को दो ट्रेनों की सौगात मिली है. इसके अलावा मेमू सेवाओं का विस्तार कई जिलों में होगा.

lucknow
रेल मंत्रालय का यूपी को तोहफा

By

Published : Feb 1, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊः आम बजट के साथ ही पेश हुए रेल बजट में लखनऊ के गोमतीनगर को जयपुर के लिए एक ट्रेन देकर रेलवे ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार कर दिया है. गोमतीनगर जहां रेलवे का केंद्र बिन्दु बन गया. वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल लाइन के दोहरीकरण, नई लाइन बिछाने और विद्युतीकरण के प्रोजेक्टों को भी गति मिलेगी. इन प्रोजेक्ट को कितनी धनराशि आवंटित की गई है.

लखनऊ से चलेंगी दो नई ट्रेनें

विस्टाडोम कोच को हरी झंडी
आरडीएसओ ने पारदर्शी और आलीशान सुविधाओं वाले विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं. उन्हें पटरियों पर दौड़ाने के लिए रेलवे पर्यटक कोच तैयार करने का भी एलान किया गया है. एलएचबी रैक वाला एक विस्टाडोम कोच बुक कराया जा सकेगा. इसमें 44 चेयरकार की सीटें होंगी. रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई में इस तरह के कोच तैयार किए जा रहे हैं.

तेज होगा विद्युतीकरण का काम
रेलवे प्रशासन डीजल ईंधन की खपत पर खर्च होने वाले राजस्व को कम करने के प्रयास भी तेज करेगा. बाराबंकी-फैजाबाद होकर जफराबाद, लखनऊ-उतरेटिया-अमेठी होकर प्रतापगढ़ तक दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण में भी तेजी लाएगा. इससे कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी और सुलतानपुर-लखनऊ और शाहजहांपुर-लखनऊ तक सीमित मेमू सेवाओं का विस्तार कई जिलों में होगा.

लखनऊ को मिली ये ट्रेनें
लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर से चलाने का निर्णय बजट में लिया है. अब 6 फरवरी से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को ट्रेन 09716 गोमतीनगर से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी. ये ट्रेन 4:51 बजे बादशाहनगर, 5:40 बजे ऐशबाग होते हुए सुबह 5:50 बजे बांदीकुईं और 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी तरह 09716 जयपुर स्पेशल पांच फरवरी से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को रात 9:05 बजे चलकर रात 10:33 बजे बांदीकुईं होते हुए अगले दिन सुबह 10:45 बजे ऐशबाग, 11:20 बजे बादशाहनगर और 11:45 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी.

Last Updated : Feb 1, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details