उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ LDA की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन के अभियंताओं ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा.

अवैध निर्माण
अवैध निर्माण

By

Published : Jan 22, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन के अभियंताओं ने बुधवार को अवैध निर्माण सील किया. एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सील करने के बाद अवैध निर्माण वाले स्थान पर सील की मुहर चस्पा कर दी है. अवैध निर्माण की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर विहित प्राधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सील करने का आदेश दिया था.

एलडीए की विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास द्वारा अवैध निर्माण को सील किये जाने के आदेशों के अंतर्गत में आज मॉडल हाउस इलाके में प्रदीप रायजादा द्वारा 1600 स्वायर फुट जमीन पर बिना स्वीकृत मानचित्र के अनाधिकृत निर्माण किये जाने पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया है.

इस कार्रवाई में अधिशासी अभियन्ता (प्रवर्तन) जोन 6 कमलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता एसएन शाक्य व अवर अभियन्ता कुलदीप त्यागी सहित प्राधिकरण पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा. एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details