उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sanjeev Jeeva Case : कोर्ट ने पूर्व आईपीएस की याचिका को बताया दुर्भावनापूर्ण और तथ्यहीन

संजीव जीवा हत्याकांड मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा दाखिल याचिका पर प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने याचिका को दुर्भावनापूर्ण और तथ्यहीन करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊ : पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा संजीव जीवा हत्याकांड में दाखिल एक याचिका को खारिज करते हुए प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने दुर्भावनापूर्ण, तथ्यहीन और आधारहीन करार दिया है. न्यायालय ने कहा कि जो शक्ति सत्र अदालत को नहीं है, उसका आदेश देने की प्रार्थना वर्तमान याचिका में कर दी गई है और उसमें भी कोई तथ्य नहीं दिया गया है.



यह आदेश प्रभारी सत्र न्यायाधीश विवेकानन्द शरण त्रिपाठी ने पारित किया. ठाकुर दंपती द्वारा दाखिल उक्त याचिका में कहा गया था कि सात जून को कोर्ट परिसर में हुए जीवा हत्याकांड की विवेचना सीबीआई से कराई जाए तथा याचियों को कोर्ट परिसर के भीतर तथा अन्य स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आदेश भारत सरकार, सीबीआई, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर लखनऊ को दिया जाए. न्यायालय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के तमाम निर्णयों में यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सीबीआई जांच का आदेश देने की शक्ति सिर्फ शीर्ष अदालत अथवा उच्च न्यायालयों को संविधान के अनुच्छेद 32 व 226 के तहत प्राप्त है, अन्य न्यायालयों को यह शक्ति प्राप्त नहीं है.

न्यायालय ने आगे कहा कि उक्त प्रकरण की पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है, लेकिन याचियों ने यह नहीं बताया है कि पुलिस की विवेचना अथवा मॉनीटरिंग में किसी प्रकार की कोई खामी है. न्यायालय ने आगे कहा कि हमारे विचार से वर्तमान याचिका काल्पनिक तथ्यों और आशंकाओं के आधार पर बिना किसी ठोस आधार के दाखिल कर दी गई है. ठाकुर दंपती द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के अनुरोध पर न्यायालय ने कहा कि याचियों ने ऐसा कोई समाधान प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे प्रतीत होता हो कि कभी उन्होंने समुचित प्राधिकारियों को अपनी सुरक्षा के लिए कोई आवेदन दिया हो और उन्हें सुरक्षा न दी गई हो.


यह भी पढ़ें : देश के पर्यटन नक्शे पर तेजी से उभर रहा उत्तर प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों की बदल रही सूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details