लखनऊ :गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 55 वर्षीय ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारों ने ठेकेदार के शव को मंदिर के पास फेंक दिया और फरार हो गए. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है.
सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीसीपी साउथ का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं. अभी तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
मंदिर के विवाद में ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या. जानकारी के अनुसार मूल रूप से कछौना जिला हरदोई के रहने वाले 55 वर्षीय निर्मल अग्निहोत्री उर्फ गुड्डू ठेकेदारी करते हैं. निर्मल गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित महावीर मंदिर में निर्माण का काम करा रहे थे.
उनकी लाश शुक्रवार को मंदिर के करीब पड़ी मिली. निर्मल के शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान मिले हैं. दोनों पैर टूटे हुए थे. सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 लोगों की मौत की आशंका
निर्मल के पुत्र प्रतीक अग्निहोत्री का कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है. पुलिस उपायुक्त साउथ गोपाल चौधरी ने बताया कि मृतक निर्मल अग्निहोत्री के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. उनका कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
निर्मल अग्निहोत्री. (फाइल फोटो) कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक निर्मल अग्निहोत्री और महावीर मंदिर ट्रस्ट के कुछ लोगों के बीच किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी चल रहा था लेकिन विवाद किस से और किस जमीन के लिए चल रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया यही जा रहा है कि निर्मल अग्निहोत्री की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है.
बेटे ने पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर पांच लोगों के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है. बेटे प्रतीक के मुताबिक मंदिर के पुजारी भाल चंद्र उर्फ बबलू, ओम प्रकाश उर्फ सत्तू, तथा भीष्म कुमार उर्फ पिंटू, निवासी लालपुर हथौड़ा, जनपद बाराबंकी हाल पता महाबीर ट्रस्ट आवास गोसाईंगंज व उनके साथी रविंद्र निवासी बसतौली तथा धर्म राज यादव निवासी सिटकिहा कला देर शाम लोहे की रॉड, लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आए.
उनके पिता निर्मल अग्निहोत्री पर हमला कर उन्हें जान से मार दिया. पीड़ित का आरोप है कि उस समय राहगीर अम्बिका प्रसाद वर्मा, योगेश व जयकरण ने बचने का प्रयास किया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना पुलिस मौके पहुंची. निर्मल अग्निहोत्री का दोनों पैर टूटा हुआ था. शरीर में कई जगह पर चोट के निशान थे. इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे प्रतीक अग्निहोत्री ने बताया कि हनुमान मंदिर को लेकर विवाद चल रहा था वही पर वह निर्माण कार्य भी करा रहे थे जिसे लेकर पिता की हत्या की गई है. इस संबंध में डीसीपी साउथ ने बताया कि कस्बा गोसाईंगंज के मंदिर के पीछे एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना थी. इसे लेकर गोसाईंगंज पुलिस सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो दशकों से गोसाईगंज कस्बे में रह रहा था निर्मल अग्निहोत्री
जानकारी के अनुसार निर्मल बीते लगभग बीस सालो से गोसाईगंज कस्बे में रहकर व्यवसायी लाला गणेश वर्मा के यहां भवन निर्माण की ठेकेदारी करता था. परिवार में पत्नी शशि अग्निहोत्री व दो बेटे है. निर्मल की मौत की खबर पत्नी व बेटों को लगी तो घर में कोहराम मच गया.
विवादित जमीन पर निर्माण बना हत्या की वजह
स्थानीय लोगों की मानें तो महावीर ट्रस्ट की विवादित जमीन पर कब्जेदारी को लेकर लाला गणेश प्रसाद वर्मा व हनुमान मंदिर के आवासीय परिसर में रहने वाले पुजारियों के बीच काफी समय से कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था. लाला गणेश वर्मा अपने ठेकेदार निर्मल को लगाकर न्यायालय से फैसला आए बिना विवादित जमीन के कुछ हिस्से में निर्माण करा रहे थे. उसी के चलते निर्मल की जान गई.