उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम स्वनिधि योजना में लखनऊ ने हासिल किया देश में दूसरा स्थान

पीएम स्वनिधि योजना में लखनऊ नगर निगम ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम ने 55 टीमें गठित की थी. वेंडर्स को बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करा ली गई हैं.

pm svanidhi scheme
पीएम स्वनिधि योजना

By

Published : Oct 27, 2020, 8:13 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नगर निगम लखनऊ ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम ने 55 टीमें गठित की थी. अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के तहत प्रत्येक बैंक शाखाओं में तैनात किया गया, जहां वेंडर्स को बुलाकर तत्काल औपचारिकताएं पूरी कराई गई.

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि लाॅकडाउन से पूर्व रजिस्टर्ड वेंडर्स की संख्या लगभग 11 हजार थी. योजना लागू होने के बाद अभियान चलाकर 23 अक्टूबर तक 41 हजार 476 पथ विक्रेताओं का पोर्टल पर पंजीकरण किया गया जो कि प्रदेश तथा पूरे देश में सर्वाधिक है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम लखनऊ ने 55 टीमें गठित की, जिनको लैपटाप और अन्य सहायक संसाधन प्रदान करते हुए कार्यालय के साथ-साथ कैंप लगवाते हुए रजिस्ट्रेशन का कार्य कराया गया.

औपचारिकताएं पूरी कराई गई

जय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी आठ जोनों के बाजारों में कैंप लगाकर तत्काल पंजीकरण कराए गए. गत माह में पथ विक्रेताओं के 13हजार 441 ऑनलाइन आवेदन हुए थे, जिसमें 2हजार 535 स्वीकृत और 265 ऋण अवमुक्त हुए थे. अभियान चलने पर 41 हजार 476 आवेदन, जिनमें से 20 हजार 142 को स्वीकृति प्रदान की गई. कुल 15 हजार 692 को ऋण अवमुक्त किया गया. अधिकारियों/कर्मचारियों को अभियान के तहत प्रत्येक बैंक शाखाओं में तैनात किया गया. जहां वेंडर्स को बुलाकर औपचारिकताएं पूरी कराई गई. इस दौरान नगर आयुक्त ने बैंक शाखाओं में कार्यो का निरीक्षण किया.

महिला पथ विक्रेता बनेंगी स्वावलंबी और सशक्त
योेजना में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त किए जाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को भी योजना में सम्मिलित किया गया है. इन पथ विक्रेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों और विभिन्न संदर्भ में वेंडर, खोमचे वाले, ठेले वाले, रेहड़ी पटरी दुकानदार इत्यादि नामों से जाना जाता है. इन पथ विक्रेताओं द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं में सब्जियां, फल, तैयार स्ट्रीट फूड, चाय, पकोड़े, ब्रेड, वस्त्र, जूते-चप्पल, शिल्प से बने सामान, किताबे/लेखन सामग्री और अन्य सामग्री सम्मिलित है.

महापौर ने 81 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया था. नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने पीएम स्वनिधि योजना के 81 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किए जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पथ विक्रेता शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं. यह पथ विक्रेता शहर में रहने वाले नागरिकों के घरों तक किफायती दरों पर वस्तुएं तथा सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. शीघ्र ही शेष बचे हुए पथ विक्रेताओं को समायोजित करने की कार्रवाई की जाएगी.

सभी जोनल कार्यालयों में हुआ कार्यक्रम का प्रसारण
इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ मुख्यालय, लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया, मंडलायुक्त रंजन कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, विधायक कैंट सुरेश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, नगर निगम और डूडा के अधिकारीगण उपस्थित रहे. उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त जोनल कार्यालयों में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details