लखनऊ : बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. चाचा और भतीजे के बीच पार्टी को लेकर जंग जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि लगभग 100 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. संभावित उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी थी. पार्टी ने 78 प्रत्याशियों पर दांव लगाया था. हालांकि पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन कई जगहों पर पार्टी ने ठीक-ठाक वोट हासिल किया था. पांच साल बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मैदान से पैर ही खींच लिए. लिहाजा, 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. अब पांच साल बाद 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमाने के लिए रणक्षेत्र में ताल ठोकने उतरेंगे.
10 साल बाद मैदान में होगी वापसी
2012 में लोक जनशक्ति पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 साल बाद फिर से मैदान में वापसी कर रही लोक जनशक्ति पार्टी इस बार कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. हालांकि इन 100 सीटों में से कितनी सीटों पर पार्टी अपना खाता खोल पाती है, यह तो कहना मुश्किल है लेकिन संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी जरूर कर रहे हैं.