लखनऊ : यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद दावा किया गया था कि कहीं भी किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होगा. जो हुए हैं, उनके खिलाफ भी शिकंजा कसा जाएगा लेकिन सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी यूपी ही नहीं, राजधानी लखनऊ में ही अवैध निर्माण का सिलसिला जारी रहा. प्राधिकरण की आवास विकास परिषद अवैध निर्माण के खिलाफ शिकंजा नहीं कस पाई.
राजधानी लखनऊ में चाहे आवासीय कॉलोनियों की बात हो या फिर अन्य कॉलोनियां, हर तरफ जमकर अवैध निर्माण किया गया है. आवासीय कॉलोनियों की स्थिति इस कदर बदहाल हो गई है कि वहां पर कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन खूब खुल चुके हैं. रेस्टोरेंट्स शॉपिंग मॉल तथा अन्य तमाम तरह के अवैध निर्माण किए गए हैं. इन कॉलोनियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मानचित्र स्वीकृत किया गया, लेकिन सिर्फ कागजों पर. तमाम सारे लोगों ने आवासीय में व्यवसायिक निर्माण कर लिए.