लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को राजधानी में अवैध रूप से हो रहे कॉलोनी के निर्माण को एलडीए ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी में हो रहे अवैध निर्माण पर की गई. लगभग 2 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये की कीमत की 5.468 हेक्टेयर भूमि अवमुक्त कराई गई.
शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी पर हुई कारवाई
राजधानी लखनऊ में भू-माफिया को चिन्हित कर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण को जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. राशिद नईम, मेसर्स शाइन सिटी, सॉलिटेयर सिटी कॉलोनी, नहर के किनारे, मोहनलालगंज, गोसाईगंज रोड आदि जगहों पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था.