उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA को मिली ये बड़ी कामयाबी, 2 करोड़ की जमीन अवमुक्त

राजधानी लखनऊ में बसाई जा रही शाइन सिटी ग्रुप और सालीटेयर सिटी की कॉलोनी के अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए. वहीं नहर के किनारे, मोहनलालगंज और गोसाईगंज रोड पर बिना एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई.

lucknow news
शाइन ग्रुप और सॉलिटेयर सिटी में अवैध निर्माण ध्वस्त..

By

Published : Nov 2, 2020, 2:41 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को राजधानी में अवैध रूप से हो रहे कॉलोनी के निर्माण को एलडीए ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी में हो रहे अवैध निर्माण पर की गई. लगभग 2 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये की कीमत की 5.468 हेक्टेयर भूमि अवमुक्त कराई गई.

शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी पर हुई कारवाई
राजधानी लखनऊ में भू-माफिया को चिन्हित कर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. शाइन सिटी और सॉलिटेयर सिटी कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण को जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. राशिद नईम, मेसर्स शाइन सिटी, सॉलिटेयर सिटी कॉलोनी, नहर के किनारे, मोहनलालगंज, गोसाईगंज रोड आदि जगहों पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था.

टीम के समक्ष स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने और अवैध निर्माण किए जाने पर दिनांक 4/12/2019 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. अनुपालन में रविवार को जिला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से किये गए निर्माण को ध्वस्त किया गया. ध्वस्तीकरण के दौरान क्षेत्रीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल सहयोग के लिए कार्रवाई स्थल पर मौजूद रहे. पहले दिन लगभग 5.468 हेक्टेयर भूमि को अवमुक्त कराया गया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये बताया गया है.

इतने रुपये कीमत की जमीन अवमुक्त

  • मोहनलालगंज में 1.043 हेक्टेयर जमीन, मूल्य 39 लाख 63 हजार 400 रुपये.
  • मलिहाबाद में 4.425 हेक्टेयर जमीन, मूल्य 1 करोड़ 90 लाख 76 हजार रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details