लखनऊ:बार एसोसिएशन की हड़ताल के बाद योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की एक बैठक बुलाई. बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा हुई. अधिवक्ता प्रदीप मंडल ने कानून मंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखीं. राज भवन स्थित अपने सरकारी आवास पर मीटिंग में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने वकीलों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अधिवक्ताओं की हर समस्या को निपटाने के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसमें अधिवक्ताओं की चिंता की है.
कानून मंत्री ने अधिवक्ताओं को दिया आश्वासन
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की सूचना मिलते ही मैंने उनकी एक बैठक बुलाई. उनसे बातचीत की है. उनकी कई मांगें थी, जिस पर सरकार पहले से ही तत्परता से काम कर रही है. नए अधिवक्ताओं को पुस्तकें खरीदने के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान करने का सरकार ने एलान किया था. उसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. बार काउंसिल से ऐसे अधिवक्ताओं की सूची मांगी गई है. उन्हें जल्द ही यह भुगतान भी किया जाएगा.