लखनऊ: गोमतीनगर इलाके में शातिरों ने मेडिकल ग्लव्स सप्लाई करने के नाम पर पांच लाख रुपये महिला से ठग लिए. आलाधिकारियों से शिकायत के बाद पीड़ित महिला व्यापारी ने मेडिकल ग्लव्स सप्लाई करने का दावा कर लाख रुपये ऐंठे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक सआदतगंज बुनियादबाग निवासी ईशा आब्दी सर्जिकल उपकरणों का व्यापार करती हैं. उन्हें मेडिकल ग्लव्स खरीदना था. इस सिलसिले में उनकी मुलाकात अंकुश से हुई. जिसने ग्लव्स सप्लाई करने का दावा किया था. साथ ही ईशा से पांच लाख रुपये पेशगी देने को कहा था. ईशा ने बताए गए अकाउंट में रुपये भेज दिए. इसके बाद भी उसे सामान की डिलेवरी नहीं दी गई. तकादा करने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा. परेशान होकर ईशा गोमतीनगर थाने में अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
साइब ठगों ने कस्टमर केयरकर्मी बन की ठगी
मोबाइल कंपनी का कस्टमर केयर कर्मी बन ठग ने युवक के खाते से 54 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर प्रशान्त मिश्रा ने बताया कि इन्दिरानगर सी-ब्लॉक निवासी प्रवीर भारद्वाज का एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है. उनके मोबाइल में कुछ दिक्कत थी. प्रवीर ने गूगल पर मोबाइल कंपनी का नंबर सर्च किया. उन्होंने फोन किया. बात करने वाले शख्स ने दिक्कत दूर करने की बात कहते हुए प्रवीर से मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें- सुपरमून देखने के लिए हो जाइए तैयार, 26 मई को दिखेगा सुंदर नजारा
ठग के कहने पर उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया. इसके बाद कस्टमर केयर कर्मी ने प्रवीर से नौ-अंको का कोड पूछा. प्रवीर ने यह भी बताया दिया. कोड हासिल करने के बाद ठग ने कुछ देर में फोन ठीक होने की बात कही. इस बीच आरोपी ने प्रवीर के मोबाइल को रिमोट एक्सेस कर उसके बैंक खाते से 54 हजार रुपये निकाल लिए. बैंक की तरफ से ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला. मुकदमा दर्ज कर साइबल सेल की मदद से जांच की जा रही है.