लखनऊ:राजधानी स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब में रिजेंड की कमी है, जिसकी वजह से मरीजों की जांच में रुकावट आ रही है. मरीजों को जांच के लिए बड़ी कीमत चुकाकर प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच करानी पड़ रही है. डायरेक्टर राजीव लोचन ने कहा कि किट का आर्डर किया गया है, जल्द ही जांच शुरू कर दी जाएगी.
बलरामपुर अस्पताल में जांच की व्यवस्था ध्वस्त, निजी पैथोलॉजी पर निर्भर मरीज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल की पैथोलॉजी में रिजेंड की कमी है, जिसकी वजह से मरीजों की जांच में रुकावट आ रही है. अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने कहा कि किट का आर्डर किया गया है, जल्द ही जांच शुरू कर दी जाएगी.
हॉस्पिटल में मरीजों को नहीं मिल रहीं दवाइयां
बलरामपुर हॉस्पिटल में जांच व्यवस्था ध्वस्त होने से मरीज और तीमारदारों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. बता दें कि जिला अस्पताल की ओपीडी में ज्यादातर गरीब और सामान्य वर्ग दोनों श्रेणी के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. हॉस्पिटल में न ही उन्हें दवाइयां मिल पा रही हैं और न ही उनकी जांचें हो पा रही है. मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि जांच किट खत्म होने की सूचना मिली है. रिजेंड का आर्डर किया गया है. किट आने के बाद जांच शुरू कर दी जाएंगी.