उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

शुक्रवार को जन्माष्टमी का पर्व पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा. जन्माष्टमी को लेकर होने वाले आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने जन्माष्टमी पर्व पर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

By

Published : Aug 23, 2019, 12:44 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार को होने वाले जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जन्माष्टमी के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इन इंतजामों के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. प्रदेश भर में 150 पीएसी की कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 15 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने पुलिस थानों और ऑफिसो में जन्माष्टमी का त्यौहार शालीनता से मनाने के निर्देश जारी किए हैं. प्रवीण कुमार, आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण ने बताया कि सांस्कृतिक स्थानों पर भेद भाव होता है ऐसी जगहों और जिन जगहों पर भीड़ होती है वहां पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

विभिन्न जनपदों पर जगह जगह जहां झाकियां निकाली जाती हैं वहां पर सतर्कता बरतने और रास्ते में अगर वहां पर कोई धार्मिक स्थल हैं तो वहां पर भी कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देष दिये गये हैं. हैं सिक्योरिटी गैजेट्स के माध्यम से सतर्कता बरती जायेगी. 150 पीएसी की कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. 15 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details