लखनऊ:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को राजनीतिक रूप से अपरिपक्व बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में राजनीतिक गंभीरता रंच मात्र भी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ठेकों में आरक्षण लागू करने की तैयारी पर कहा कि उनका यह फैसला प्रदेश के बेरोजगारों, युवाओं और गरीबों को लाभ देने वाला साबित होगा.
उन्होंने कहा कि हमने 40 लाख रुपये तक के ठेके को आरक्षण में रखा है. हमारे यहां सैकड़ों करोड़ रुपये के भी ठेके होते हैं, लेकिन हमने यह व्यवस्था 40 लाख तक के ठेके पर लागू करने की तैयारी की है. इसका लाभ विशेष तौर पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों को मिलेगा.
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
केशव मौर्य ने कहा कि प्रियंका गांधी को मीडिया में बने रहने की आदत बन गई है. मीडिया में चर्चा होगी तो उन्हें लगेगा कि वह बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन कांग्रेस की जमीन खिसक गई है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून संशोधन अधिनियम 2019 के मामले में कांग्रेस ने देश को गुमराह किया. देश से झूठ बोला और इस प्रकार से बवंडर खड़ा करने का काम किया. जैसे कि इस देश के हर मुसलमान को इस अधिनियम के माध्यम से नागरिकता नहीं दी जाएगी, बल्कि उन्हें निकाल दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला और झूठ फैलाया. जिसका नुकसान यह हुआ कि तमाम लोग अफवाहों के चक्कर में हिंसा के दौरान मारे गए. इन सब मौतों के जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को मानते हैं. प्रियंका के अंदर राजनीतिक गंभीरता कहीं दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है. इस प्रकार की घटिया राजनीति से उन्हें बाज आना चाहिए. उत्तर प्रदेश इस प्रकार की चीजें बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस के पास केवल फोटो खिचाने वाले लोग बचे हैं और वह भी बाद में नहीं बचेंगे.