उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 11 राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 98 करोड़ मंजूर

प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक में युद्ध स्तर पर निर्माण कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Nov 3, 2020, 11:43 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 11 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण के चालू कार्यों के लिए 98 करोड़ 79 लाख 57 हजार की धनराशि दी है. यह कार्य जनपद कासगंज, जौनपुर, मऊ, बदायूं, देवरिया, आगरा, एटा, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर और शाहजहांपुर में कराए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सड़कों का निर्माण तीव्र गति से कराकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाएगा. निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाएंगे. इन निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने और सड़कों पर स्पीड ब्रेकर व रंबल स्ट्रिप आदि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बनाए जाने के निर्देश दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री ने हर्बल वाटिकाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हर्बल वाटिकाओं का प्रयोग उपयोगी बनाया जाएगा. वहां पर पौधों की संख्या बढ़ाई जाए और इन वाटिकाओं से आम लोगों को कैसे लाभ मिले. इसके लिए भी फोर्स व प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए. उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण में मानकों व गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता न करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details