लखनऊ:आगामी 4 अक्टूबर से देश की पहली कॉर्पोरेट तेजस ट्रेन को चलाने की तैयारियां लगभग मुकम्मल हो गई हैं. किसी तरह की भी कोई कमी न रह जाए इसे ध्यान में रखकर मंगलवार को आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक एमपी मल लखनऊ पहुंचे. उन्होंने मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव और तमाम अफसरों के साथ तेजस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. प्रबंध निदेशक एमपी मल ने कहा कि ट्रेन में जरूरत के हिसाब से यात्रियों की सुविधाओं को भी बेहतर किया जाएगा.
आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक एमपी मल ने तेजस ट्रेन की सुविधाओं का जायजा लिया. प्रबंध निदेशक एमपी मल ने बताया कि मूविंग टॉकीज के लिए यात्री अपने मोबाइल और टैबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. व्यवस्था की जा रही है कि सफर के दौरान यात्रियों को सिर्फ 50 रुपये देकर टैबलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. टैबलेट के साथ ईयरफोन या लीड यात्री अपने साथ घर ले जा सकेंगे. यात्रियों की मांग पर ट्रेन में एटीएम की सुविधा दिए जाने की तैयारी है. बैंक के प्रतिनिधि भी यात्रियों को यह सुविधा दी जा सके, इसलिए मंगलवार शाम तेजस ट्रेन में पहुंचे थे. हालांकि ट्रेन में एटीएम लगाने को लेकर अफसर अभी भी असमंजस में हैं.
दरअसल इसके लिए पेंट्रीकार के टॉयलेट को हटाकर एटीएम लगाने की तैयारी है, लेकिन मशीन के तीन फिट की जगह गेट के बीच आ रही है. अधिकारी दोबारा इस मामले पर मंथन करेंगे. तेजस में नौ एसी चेयरकार के साथ एक एक्जीक्यूटिव चेयरकार कोच होगा. एसी चेयरकार में 78 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार में 56 सीटें होंगी. कुल मिलाकर 758 सीटें मौजूद रहेंगी. तेजस में तीन सिक्योरिटी गार्ड भी रहेंगे.
खूबसूरत तेजस ट्रेन जैसे ही मंगलवार शाम लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची तो ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ जुट गई. सीट के ऊपर फ्लैश लाइट, ऑटोमेटिक डोर, अटेंडेंट बटन, गैंगवे पर हाई डेफिनेशन कैमरे, मूविंग टॉकीज की सुविधा, फायर स्मोक डिटेक्शन अलार्म, ऑटोमेटिक डस्टबिन, टॉयलेट में सेंसर युक्त टप्स, ट्रेन की स्पीड, स्टॉपेज और स्टेशन आने की दूरी दर्शाने के लिए एलसीडी, सिक्योरिटी गार्ड, जाने-माने शेफ से खाना, ऑटोमेटिक पर्दे, एक्जीक्यूटिव क्लास में रिकलाइनर सीट और एसी चेयरकार में लेग स्टैंड ट्रेन की खास विशेषताएं हैं.
लेट हुई तेजस तो करनी होगी भरपाई
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया कि अगर तेजस ट्रेन 1 घंटे लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये वापस करने होंगे. वहीं अगर 2 घंटे लेट होती है तो 250 रुपये यात्रियों को वापस करने होंगे. अब इसके बाद निश्चित तौर पर तेजस के समय पर संचालन को लेकर अधिकारी कहीं ज्यादा सक्रिय रहेंगे.
रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट.