लखनऊ :आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारत समेत विश्वभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग इस दिन योग करते हैं. लखनऊ मेट्रो के इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने योग जागरुकता अभियान के तहत योगाभ्यास किया. इस मौके पर मेट्रो स्टेशन पर 50 जवानों ने संगठित होकर लगभग दो घंटे तक योग किया. योगाभ्यास के दौरान स्टेशन पर तैनात मेट्रो स्टाफ ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
लखनऊ इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर एसएसबी के जवानों ने किया योगाभ्यास, देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के आयोजन की तैयारियां देश भर में शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में लखनऊ इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर एसएसबी के जवानों ने योगाभ्यास किया.
इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. योग के प्रति जन चेतना बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में यूपी मेट्रो ऑनलाइन और ऑफलाइन मंच पर इस मुहीम को तेज करेगा. योग में सिखाए जाने वाले अनुशासन ने जैसे भारत को विश्व में पहचान दिलाई है उसी तरह यूपी मेट्रो के कर्मचारियों-अधिकारियों ने भी योग को अपने जीवन में उतार कर अनुशासनात्मक जीवन शैली अपनाई है. इसी का नतीजा है कि हम लखनऊ और कानपुर में यात्रियों को विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा देने में सफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023: गृह मंत्री अमित शाह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे