उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहर के जाने-माने उद्योगपति राजेश जायसवाल ने थामा कांग्रेस का हाथ

लखनऊ में उद्योगपति राजेश जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. कहा जा रहा है कि पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में राजेश जायसवाल को महापौर का उम्मीदवार बना सकती है.

etv bharat
उद्योगपति राजेश जायसवाल

By

Published : Nov 13, 2022, 6:13 PM IST

लखनऊ: स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा चेहरा मिल गया है. शहर के जाने-माने व्यवसाई और समाजसेवी राजेश जायसवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण (Rajesh Jaiswal joined Congress party) कर ली. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने उन्हें कांग्रेस ज्वाइन कराई. कोरोना काल में समाजसेवी राजेश ने लोगों की काफी मदद की थी, जिसके चलते वह चर्चा में आए थे. कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में राजेश जायसवाल को महापौर का उम्मीदवार बना सकती है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) की जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को उद्योगपति और समाजसेवी राजेश जयसवाल (Social worker Rajesh Jaiswal) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कोरोना काल में राजेश जयसवाल ने सपरिवार हजारों नागरिकों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराकर उनकी जान बचाई थी. उद्योगपति राजेश जायसवाल के कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने से पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. पार्टी के नेता बताते हैं कि लगातार कांग्रेस पार्टी के साथ नामी-गिरामी लोग जुड़ रहे हैं, जिससे पार्टी मजबूत हो रही है. पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी, जिससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती मिल सके.

उद्योगपति राजेश जायसवाल ने कांग्रेस में शामिल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पहली बार पार्टी का खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ आधा दर्जन प्रांतीय अध्यक्ष भी नियुक्त किए. प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त करने के पीछे उद्देश्य यही था कि जमीन पर कांग्रेस को फिर से जिंदा किया जा सके. वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि जब बड़े नेता मैदान में रहेंगे तो नए लोग पार्टी के साथ जुड़ेंगे, जिससे संगठन मजबूत होगा और इसका फायदा हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने झीलों की हालत देखकर ये कहा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details