लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. इन हालातों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से रविवार को राजधानी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (जेएनपीजी) को केंद्र बनाया गया है. करीब 900 से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. बता दें कि एमबीए, बीएड व बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है.
देशभर में होगी परीक्षा
राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि इसका कार्यक्रम पहले से ही तय था. पूरे देश में 120 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 40,170 अभ्यर्थी शामिल होंगे.