उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 25, 2023, 9:49 AM IST

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रेम प्रसंग में मारी गई व्यापारी को गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ पुलिस ने मोबाइल व्यापारी को गोली मारने वाले की पहचान कर ली है. पुलिस अब उसे तलाशने में जुटी है. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: नरही बाजार में मोबाइल व्यापारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गोलीकांड करने वाला व्यक्ति नरही का ही रहने वाला है जिसने प्रेम प्रसंग के मामले में यह वारदात अंजाम दी. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं. घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान सीसीटीवी कैमरे से हो गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पुलिस ने दी यह जानकारी.
बता दें कि हजरतगंज के पास नरही में 40 वर्षीय प्रमोद को हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. प्रमोद को पीठ और सिर के नीचे गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में पीड़ित को ट्रामा में भर्ती कराया गया है. मौके पर एडीसीपी मनीषा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं. घटना के बाद प्रमोद की पत्नी प्रीति और परिजनों ने अधिकारी के सामने अपने बयान दर्ज कराए. गोमती नगर का निवासी प्रमोद नरही में मोबाइल शॉप चलाता है. परिवार में पत्नी प्रीति और दो छोटे बच्चे शामिल हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया था और सरकार पर कई सवाल खड़े किए. पुलिस की जांच में इस गोलीकांड में सनी नाम के युवक का नाम सामने आया है. आरोपी घटनास्थल से कुछ ही दूरी का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह का कहना है कि इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही वह गिरफ्त में होगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


दो दिन में दूसरा गोलीकांड
नरही में गोलीकांड से पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस दौरान युवक पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाई, जिससे अंकित सिंह घायल हो गया. अंकित के हाथ में गोली लगी है, घटना के 24 घंटों बाद तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं लगा है. इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है जिस युवक को गोली लगी है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः फिर से चर्चा में इत्र कारोबारी पीयूष जैन, अब 23 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details