उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएएस इंद्रमणि त्रिपाठी बने मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी

आईएएस डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को स्मार्ट सिटी का मिशन निदेशक बनाया गया है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.

आईएएस इंद्रमणि त्रिपाठी, Ias indra mani tripathi
आईएएस इंद्रमणि त्रिपाठी, Ias indra mani tripathi

By

Published : Jan 22, 2021, 1:19 PM IST

लखनऊः आईएएस अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया है. डॉ. त्रिपाठी इस समय विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, अब शासन ने उन्हें मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी के पद की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी है.

राजधानी के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं त्रिपाठी
डॉ. चंद्र मणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद से पहले राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने लखनऊ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सहित अन्य तमाम तरह के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के रूप में पहले काम करने के उनके अनुभव को देखते हुए शासन ने उन्हें मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी बनाया है. उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाने वाली स्मार्ट सिटी को लेकर वह योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में स्मार्ट सिटी के रूप में शहरों को विकसित किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details