लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साल प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज में समर्पित प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया. गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत सिंह ने सिख समाज की ओर से नगर प्रमुख का धन्यवाद किया. इसके साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के नाम से शहर में अस्पताल खोलने के लिए जगह आवंटित करने के लिए निवेदन किया. जिसके बाद महापौर ने शीघ्र ही जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया.
सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने नगर प्रमुख द्वारा किए जा रहे सामाजिक कामों की सराहना करते हुए कहा कि काफी समय से इस द्वार को बनाने के लिए प्रयास जारी थे और नगर प्रमुख के अथक प्रयासों से इस कार्य का शुभारंभ हुआ. उन्होंने रजनीश कुमार गुप्ता उपसभापति का भी धन्यवाद किया. गुरुद्वारा साहब द्वारा नगर प्रमुख, उप सभापति और नामित पार्षद सरबजीत सिंह को गुरु घर का सम्मान शाल और सिरोपा भेंट कर किया.