उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस हॉस्पिटल में हार्ट केयर यूनिट तैयार, बर्न यूनिट का ये है हाल

यूपी की राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में हार्ट केयर यूनिट बनकर तैयार हो गई है. बर्न यूनिट का काम आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है.

रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय
रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय

By

Published : Nov 18, 2020, 7:12 PM IST

लखनऊ:राजधानी के तालकटोरा इलाके में स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में लंबे समय से हार्ट केयर यूनिट बनकर तैयार है. बर्न यूनिट का काम भी आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है. हार्ट केयर यूनिट का लोकार्पण अभी तक नहीं हुआ है. दोनों यूनिटों के बनने के बाद तालकटोरा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. चिकित्सालय में पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में बर्न यूनिट के निर्माण का जिम्मा मेसर्स प्रिज्म कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास था. यूनिट का काम काफी समय पहले शुरू हो गया था, लेकिन कोरोना के चलते निर्माण धीमी गति से हुआ. बर्न यूनिट में नीचे के फ्लोर पर पार्किंग बनाई गई है. पहले फ्लोर पर वार्ड बनाया जा रहा है.

चार डॉक्टरों की होगी तैनाती
हार्ट केयर यूनिट की शुरुआत होने के बाद यहां करीब 4 डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. इसमें दो कार्डियोलॉजिस्ट और दो एमडी मेडिसिन रहेंगे. यूनिट में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय की भी तैनाती की जाएगी.

इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके आर्या का कहना है कि बर्न यूनिट और हार्ट यूनिट बनने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. हार्ट यूनिट बनकर तैयार है. उसका लोकार्पण बाकी है. बर्न यूनिट का निर्माण चल रहा है. हार्ट यूनिट में करीब 12 लोगों की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details