उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: आईएएस अनुराग तिवारी के मौत के मामले में 10अक्टूबर को सुनवाई

By

Published : Sep 24, 2019, 9:16 AM IST

मामला राजधानी लखनऊ की 17 मई 2017 की सुबह का है. आईएएस अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. इस मामले में सीबीआई पूरी जांच करने के बाद रिपोर्ट को क्लोज कर दिया था. आईएएस अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने दोबारा अपील की थी. जिसकी सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी.

कॉनसेप्ट इमेज

लखनऊ: राजधानी में 17 मई 2017 को हजरतगंज थाना अंतर्गत मीराबाई मार्ग पर आईएएस अनुराग तिवारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. इसके बाद उनकी मौत का कोई कारण सामने नहीं आया था. जिसके चलते आईएएस अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने सीबीआई की थ्योरी पर सवाल उठाए थे. आईएएस अनुराग तिवारी के भाई मयंक के सवाल पर उनकी मौत के मामले में 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: आईएएस की मौत के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अनुराग के भाई ने दी चुनौती

क्या है पूरा मामला

  • 17 मई 2017 को हजरतगंज थाना अंतर्गत मीराबाई मार्ग पर आईएएस अनुराग तिवारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था.
  • इस मामले में सीबीआई ने पूरी जांच की और नतीजे पर पहुंची कि अनुराग तिवारी की मौत के पीछे कोई कारण नहीं है.
  • सीबीआई ने फरवरी में इस मामले की रिपोर्ट को क्लोज कर दिया था.
  • आईएएस अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने सीबीआई की थ्योरी पर सवाल किए हैं.
  • अपने भाई के मौत की वजह जानने के लिए मयंक ने दोबारा अपील की थी.
  • जिसकी सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details