उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेगी कांग्रेस, ये होंगे मुद्दे

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर 26 जनवरी से 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान (Hath Se Hath Jodo Abhiyan) शुरू करने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 10:22 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूरे प्रदेश में 'राइट टू एम्प्लॉयमेंट' को लेकर युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन के साथ मिलकर पार्टी स्तर पर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को और गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.


'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'सबसे ज्यादा 26 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश आबादी के आधार पर बेरोजगारी में भी टॉप पर है.' उन्होंने पार्टी स्तर पर प्रदेश में बेतहाशा बेरोजगारी को लेकर व्यापक स्तर पर युवाओं के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान और जन जागरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं,

कांग्रेस प्रवक्ता हमाम वहीद ने बताया कि युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन 'राइट टू एंप्लॉयमेंट' को मुद्दा बनाकर आगामी 26 जनवरी से 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान (Hath Se Hath Jodo Abhiyan) के तहत उत्तर प्रदेश भर के प्रत्येक ब्लॉक और विधानसभा स्तर शुरू करेगा. तीन चरणों में होने वाले इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता युवाओं और छात्रों के बीच में जाकर बेरोजगारी और महंगाई से निपटने में सरकार की नाकामियों और कमजोरियों को उजागर करेंगे. इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी व्यापक स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन एवं पर्यावरण के माध्यम से इन मुद्दों को उठाएगी और इससे निपटने के लिए पार्टी स्तर पर बनाई गई रणनीति पर जनसमर्थन के साथ ही जन जागरण अभियान चलाएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Abhiyan) दो महीनों तक चलेगा. जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कमेटी द्वारा पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह पदयात्रा प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों, गांव और मतदान केंद्रों को कवर करेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि आगामी नगर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जनता से डायरेक्ट जुड़ाव बनाने के चरण में इसी तरह के कई अभियान चलाती रहेगी.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : इटावा रहा सबसे ठंडा जिला, 12 जनवरी से तापमान में वृद्धि होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details