लखनऊ: यूपी ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है. वहीं, दूसरे राज्यों से पाये जा रहे घातक डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. इसके लिए दूसरे राज्यों से आ रहे यात्री खतरा बन सकते हैं. जिसको लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट के साथ-साथ एक्सपर्ट कमेटी ने वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में बाजार खुल गए हैं. ऐसे में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी वायरस का संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में खतरा बरकरार है. वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल आदि में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट नई चुनौती बनकर उभरा है. ऐसे में राज्य सरकार भी डेल्टा प्लस वैरीएंट को लेकर अलर्ट है. इसके लिए सभी जनपदों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों का टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा यूपी की एक्सपर्ट कमेटी से वायरस से निपटने के लिए नीत बनाने व इलाज की गाइडलाइन बनाने को कहा गया है. राज्य के बॉर्डर भी अलर्ट कर दिए गए हैं. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे को यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं. इससे तीसरी लहर से भी बचने में मदद मिलेगी. मेडिकल कॉलेज-जिला अस्पतालों में पीकू बनाने के निर्देश दिए गए हैं.