उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः युवक से सोने की चेन और नकदी छीनकर लुटेरे हुए फरार

राजधानी लखनऊ में एक लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित आज न्याय की मांग लेकर कोतवाली चिनहट पहुंचा. पीड़ित का कहना है कि वह ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरों ने उससे 2200 रुपये नकद, एक सोने की चेन और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

etv bharat
कोतवाली चिनहट

By

Published : Oct 6, 2020, 5:49 PM IST

लखनऊः शहर में बेखौफ चोर, लुटेरे लगातार घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ चिनहट थाना अंतर्गत कारपोरेशन के पास का है, जहां रविवार शाम करीब 8 बजे एक साइकिल सवार युवक से बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसके पास से नकदी, मोबाइल और सोने की चेन लूट कर घटना को अंजाम दिया है.

युवक का कहना है कि वह देर शाम रविवार करीब 8 बजे इंदिरानगर से ड्यूटी करके अपने घर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने लात मार कर उसकी साइकिल गिरा दी. इस दौरान बदमाश मारपीट करते हुए जेब में रखे 2200 रुपये, एक सोने की चेन और एक मोबाइल छीन कर भाग गए. युवक ने लिखित रूप में यह सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

अब पीड़ित युवक दोबारा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाने आया है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है और मूल रूप से जनपद बाराबंकी का निवासी है. पीड़ित इंद्रजीत का कहना है कि वह चाहता है कि पुलिस कार्रवाई करे और उसे इंसाफ मिले.

इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया गया कि रविवार देर रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि एक साइकिल सवार युवक से कुछ लड़कों ने सामान छीन लिया है. सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की लोकेशन देखी जा रही है. पीड़ित ने आज फिर थाने आकर उस मामले में जानकारी दी है, फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी और जल्द ही उन चोरों को भी पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details