उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

आज यानी 29 फरवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि यह हर चार साल बाद आता है. यह दिन व्यक्ति के लिए कई मायनों में खास होता है. इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे हर चार साल बाद अपना जन्मदिन मनाते हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है.

etv bharat
आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

By

Published : Feb 29, 2020, 12:44 PM IST

लखनऊ:जन्मदिन मनाने का इंतजार हर किसी को रहता है. पूरे साल जन्मदिन को लेकर बच्चे तमाम प्लान बनाते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनका यह इंतजार बहुत लंबा हो जाता है. और ये बच्चे वे हैं, जिनका जन्मदिन 29 फरवरी को पड़ता है. 29 फरवरी हर साल 4 साल बाद आती है. ऐसे में उत्सुकता से ज्यादा मायूसी रहती है.

आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन.
शहर के अस्पतालों का किया दौरा
शनिवार को ईटीवी भारत ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया तो पता चला कि रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक करीब 20 बच्चों का जन्म हुआ है.झलकारी बाई की सीएमएस ने बताया'झलकारी बाई' की सीएमएस डॉक्टर सुधा वर्मा ने बताया कि रात 12 से लेकर सुबह 8 बजे तक 2 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से एक लड़का और दूसरी लड़की है. वहीं 'क्वीन मेरी' अस्पताल से जानकारी ली गई तो पता चला कि सुबह 6 बजे तक 12 बच्चे पैदा हुए हैं. इनमें 2 लड़के और 10 लड़कियां हैं. वहीं 'अवंतिबाई अस्पताल' में बाकी बच्चे हुए हैं.
4 साल बाद मनाएंगे जन्मदिन
आज यानी की 29 फरवरी को जन्मे बच्चे अपना जन्मदिन 4 साल के बाद अपना पहला बर्थडे मनाएंगे. ऐसे में जन्मदिन मनाने की उत्सुकता और जोश भी 4 गुना होगी. लीप ईयर में पड़ने वाले जन्मदिन 4 साल के बाद पड़ते हैं. ऐसे में आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल के बाद अपना पहला बर्थडे मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details