प्रयागराज: शहर में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार 4 हजार रुपये में होगा. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और शव को जलाने के लिए यह नई कीमत तय की है. पिछले दिनों एक शव का अंतिम संस्कार करने के बदले 22 हजार रुपया मांगने का मामला सामने आया था. एडीम गंगा राम गुप्ता के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अंतिम संस्कार का रेट तय किया गया है.
अंतिम संस्कार के बदले ज्यादा रुपये मांगने पर हुआ था विवाद
पिछले दिनों प्रयागराज के फाफामऊ में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिजनों और श्मशान कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि शव के अंतिम संस्कार के एवज में उनसे 22 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था. इ,के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अंतिम संस्कार का रेट तय कर दिया.