लखनऊ: मुसलमानों के सबसे बड़े पर्वो में से एक ईद उल अज़हा यानी कि बकरीद का त्यौहार जुलाई महीने की 31 तारीख को है. बकरीद से पहले कुर्बानी के लिए जानवरों की लगने वाली मंडियों और बकरीद पर होने वाली विशेष नमाज़ को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. फरंगी महली ने कहा कि सीएम ने उनकी मांगों पर आश्वासन दिया है और जल्द ही बकरीद पर गाइडलाइंस जारी होंगी.
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर मौलाना की सीएम योगी से मुलाक़ात के बाद फरंगी महली ने बताया कि ईद उल अज़हा की नमाज़ और कुर्बानी सम्बंधित विशेष बातचीत सीएम से हुई है. जिसमे उन्होंने अपनी गत मांगों को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया.
मौलाना ने कहा कि ईद उल अज़हा मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. जिसमें मुसलमान विशेष नमाज़ अदा करते हैं और जानवर की कुर्बानी करते हैं. मौलाना ने कहा कि गांव और देहात के रहने वाले किसान इन जानवरों को पूरे साल भर पालते हैं. बक़रीद के मौके पर अच्छे दामों के लिए शहर में आकर बेचते हैं. जो किसानों की एक बड़ी रोज़ी रोटी का साधन है.