लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर मंगलवार को लखनऊ जिला कारागार से रिहा हो गए. सीएए के विरोध में भड़काऊ भाषण और दंगा भड़काने के आरोप में पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश पर मंगलवार सुबह 10:30 बजे लखनऊ जिला कारागार से रिहा कर दिया गया है.
लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा
लखनऊ में सेशन कोर्ट में सुनवाई के बाद पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और सदफ जफर को मंगलवार को लखनऊ जिला कारागार से रिहा कर दिय़ा गया है. दोनों को CAA के विरोध में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पूर्व आईजी एसआर दारापुरी
लखनऊ: CAA हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के परिजनों से मिले अखिलेश यादव
लखनऊ सेशन कोर्ट में सुनवाई के बाद एडीजे एसएस पांडेय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी दारापुरी, कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर और 13 अन्य को जमानत दे दी थी. कोर्ट की तरफ से सभी को 50-50 हजार रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि का निजी मुचलका भरने को कहा गया था.