उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले, एक की मौत

यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं जबकि आठ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अब सक्रिय केस 91 बचे हैं. एक मरीज की मौत हुई है.

यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले.
यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले.

By

Published : Nov 5, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले हैं. अब कुल सक्रिय केस 91 हैं. उधर, एक मरीज की मौत हो गई है. नए मिले मरीजों में लखनऊ में एक, प्रयागराज में दो, वाराणसी में एक और देवरिया में एक मरीज है.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 41 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. वहीं अलीगढ़, अमरोहा ,औरैया, बदायूं ,बागपत ,बलिया ,बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच ,बिजनौर, चित्रकूट ,देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर,फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई ,हाथरस ,झांसी ,कानपुर नगर, कानपुर देहात ,कासगंज ,कौशांबी ,कुशीनगर ,लखीमपुर-खीरी, ललितपुर ,महाराजगंज ,महोबा ,मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद ,प्रतापगढ़ ,रायबरेली, सीतापुर ,रामपुर, संतकबीरनगर ,शामली ,श्रावस्ती ,सोनभद्र और उन्नाव आदि में अब कोविड का मरीज नहीं बचा है. यह जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.

यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले.
यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले.

हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
अगस्त: एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 केस मिले. 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले.

सितंबर: एक सितम्बर को 19 मरीज मिले. दो सितम्बर को 36 व तीन सितम्बर को 18, चार सितंबर को 26 मरीज, पांच सितम्बर को 18 केस,6 सितम्बर को 12 केस, 7 सितम्बर को 22, 8 सितंबर को 16, 9 सितम्बर को 11, 10 सितम्बर को 10 केस मिले, 11 सितम्बर 14, 12 सितम्बर 21, 13 सितम्बर को 14 केस, 14 सितम्बर को 33 केस, 15 सितम्बर को 19 केस , 16 सितम्बर को 24 केस, 17 सितम्बर को 18 केस मिले, 18 सितम्बर को 9 केस, 19 सितम्बर को 17 केस, 20 सितम्बर को 20, 21 सितम्बर को 13 केस, 22 सितम्बर को 17 केस, 23 सितम्बर 11, 24 सितम्बर 28 केस, 25 सितम्बर 14 केस, 26 सितम्बर को11, 27 सितम्बर को 7 केस मिले, 28 सितम्बर को 18, 29 सितंबर 8 मरीज, 30 सितंबर 14 केस मिले.

अक्टूबर : एक अक्टूबर को 24, दो अक्टूबर को 14 केस, तीन अक्टूबर 13 केस मिले, चार अक्टूबर को 16 केस, पांच अक्टूबर 21 केस, छह अक्टूबर को 9 केस, 7 अक्टूबर को 15, 8 अक्टूबर को 11 केस मिले, 9 अक्टूबर को 11 केस, 10 अक्टूबर को 18 केस मिले, 11 अक्टूबर को 12 केस, 12 अक्टूबर 20 केस मिले, 13 अक्टूबर को 11केस मिले, 14 अक्टूबर को 14 केस, 15 अक्टूबर को 6, 16 अक्टूबर को 5, 17 अक्टूबर को 10, 18 अक्टूबर को 9, 19 अक्टूबर को 12, 20 अक्टूबर को 11, 21 अक्टूबर को 12 केस, 22 अक्टूबर 3 केस, 23 अक्टूबर को 13 केस, 24 अक्टूबर 13 केस, 25 अक्टूबर को 7 केस, 26 अक्टूबर 5 केस, 27 अक्टूबर 13 केस, 28 अक्टूबर को 11 केस, 29 अक्टूबर 8 केस, 30 अक्टूबर 20 केस मिले, 31 अक्टूबर 6 केस मिले.


नवंबर : एक नवंबर को तीन, दो नवंबर को 7 केस मिले, तीन नवंबर को तीन केस मिले, पांच नवंबर को पांच नए केस मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details