उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदवा कॉलेज प्रदर्शन: FIR के बाद शुरू हुई गिरफ्तारियां, पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार को नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर नदवा कॉलेज में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
नागरिकता संशोधन कानून.

By

Published : Dec 17, 2019, 5:30 PM IST

लखनऊ:नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दर्ज किये गये मुकदमे के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मोनू और फौजी नाम के दो युवक शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस गिरफ्तारी कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता.


लखनऊ पुलिस ने नदवा कॉलेज और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पर हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पांच लोगों को मंगलवार दोपहर तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कई अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी.


पुलिस ने नदवा घटना को लेकर धारा 147, 149, 553, 323, 506 सहित 7सीएलए में मुकदमा दर्ज किया है. घटना को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों पर यह मुकदमा स्थानीय चौकी इंचार्ज विजय कुमार की ओर से हजरतगंज थाने में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सदन में कांग्रेस ने सरकार का किया विरोध, CAA के खिलाफ प्रदर्शन


इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा प्रदर्शन को लेकर लखनऊ पुलिस ने 100 लोगों से भी अधिक पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 100 लोगों से अधिक को अज्ञात दिखाया गया है. यह एफआईआर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई है. जिसमें कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय शिकायतकर्ता है. सीओ महानगर सोनम कुमार ने बताया कि नदवा घटना से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details