उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के कई इलाकों में उठी आग की लपटें, लाखों का सामान जला

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आग का कहर देखने को मिला. जिले के कई इलाकों में आग की वजह से लाखों का सामन जलकर राख हो गया. अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

By

Published : Apr 3, 2021, 8:20 PM IST

कई इलाकों में उठी आग की लपटें
कई इलाकों में उठी आग की लपटें

लखनऊ:गर्मी का मौसम शुरू होते ही आए दिन आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. लखनऊ में शनिवार को मड़ियांव, बाजारखाला, वजीरगंज समेत अमीनाबाद में आग का कहर देखने को मिला है. इन सभी इलाकों में आग लगने से आस-पास रहने वालों में दहशत का माहौल देखने को मिला. आग लगने से कई घरों का सामान जलकर राख हो गया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें:प्रदेश भर में आग ने मचाया तांडव, कई बीघा फसल बर्बाद

मजदूरों का आशियाना जलकर हुआ राख

मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित फैजुल्लागंज में एक खाली प्लाट में प्रवासी झोपड़ पट्टियों में निवास कर रहे थे. बीती देर रात उस खाली प्लाट में बनी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां निवास कर रहे लोगों में शोर-शराबा शुरू हो गया. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह का कहना है आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. आग लगने से झोपड़ियों में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया है, लेकिन इस आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

पूजा घर में जल रहे दीये से लगी आग

बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित टिकैतगंज एलडीए कॉलोनी में शनिवार को मकान नम्बर 1/77 टिकैतगंज राय एलडीए कॉलोनी में पूजा करने के दौरान अचानक आग लग गई. मकान के अंदर बने पूजा घर में जल रहे दीये से लगी आग से घर में रखा हुआ सामान जलकर राख गया. घर की खिड़की से तेज धुआं उठता देख आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही फायर विभाग को इसकी जानकारी दी. जिस समय घर मे आग लगी थी, देवमणि त्रिपाठी घर के नीचे खड़े हुए थे. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ ही लोगों और पुलिस ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया.

जल गया सारा सामान

पीड़ित देवमणि त्रिपाठी ने बताया कि सुबह पूजा करने बाद वह घर से नीचे आ गए थे. उस दौरान घर में दीया जल रहा था. उसी से घर में आग लग गई. इसके कारण घर में लगा एसी, टेलीविजन, फ्रिज, बेड आदि जल गया. बाजारखाला इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह का कहना है टिकैतगंज चौकी प्रभारी, दमकल कर्मियों सहित लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया. आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. देवमणि का परिवार होली पर नाना के घर गया हुआ था और घर में वह अकेले थे.

कूड़े के ढेर में लगी आग

वजीरगंज थाना क्षेत्र शहीद स्मारक के पीछे जंगल में दोपहर में राहगीरों ने तेज धुंआ उठता देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग के साथ मिलकर आग को विकराल रूप धारण करने से पहले ही काबू कर लिया. इंस्पेक्टर वजीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है जंगल में सूखे पत्ते पड़े हुए थे. किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दी होगी, जिसके कारण आग लग गई. आग को बढ़ने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया.

गर्ल्स कॉलेज के पीछे जंगल में लगी आग

अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित महिला गर्ल्स कॉलेज के पीछे जंगल में दोपहर को अचानक लगी आग का धुआं गर्ल्स हॉस्टल में तेजी से भर गया. हॉस्टल में काला धुआं देखकर छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कॉलेज प्रसाशन द्वारा फायर विभाग के साथ स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस ने दमकल की दो गाड़ियों की मदद से जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया. इंस्पेक्टर अमीनाबाद का कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल में आग नहीं लगी है. बस हॉस्टल के अंदर आग का धुआं पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details