लखनऊ: चारबाग स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार रात करीब साढे़ नौ बजे करीब अचानक आग लग गई. तेज आग की लपटों से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक हादसे में झुलसे नासिक के प्रकाश सुधाकर को सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. एक का इलाज चल रहा है. हादसा रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण हुआ था. पुलिस व अग्निशमन की टीम मौके पर जांच कर रही है.
लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग (Fire in Lucknow Best Biryani restaurant) लगने के मामेल में एडीसीपी मध्य राजे श्रीवास्तव ने बताया कि चारबाग में कबीर होटल है. उसी के बेसमेंट में बेस्ट बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट है. होटल में अचानक आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए लग गए. कबीर होटल में लगे उपकरणों से आग पर काबू पाने लगे. इसके साथ ही दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ देर में आग पर काबू पा लिया.
एडीसीपी के मुताबिक हादसे में रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने आए लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां नासिक निवासी प्रकाश सुधाकर दात्रे (30) को मृत घोषित कर दिया. वहीं साथी ही अनीस शेख उर्फ बादशाह 40 प्रतिशत झुलस गया. जिसका इलाज चल रहा है. एडीसीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक रेस्टोरेंट के ऊफर बने होटल के फायर उपकरण होने से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. अन्यथा आग बढ़ सकती थी.