लखनऊ:लखनऊ चिड़ियाघर में रह रहे तीन जेब्रा में से एक मादा जेब्रा की रविवार को अचानक मौत हो गई. कुछ महीने पहले ही इजराइल से तीन जेब्रा लाए गए थे. इसके बाद एक जेब्रा की मौत हो गई थी. फिर दोबारा इजराइल से तीन जेब्रा और लाए गए थे. मौजूदा समय में लखनऊ चिड़ियाघर में दो नर जेब्रा और तीन मादा जेब्रा थे, लेकिन रविवार को एक मादा जेब्रा की अचानक मौत हो जाने से अब लखनऊ चिड़ियाघर में चार जेब्रा ही बचे हैं. साल 2021 में लखनऊ चिड़ियाघर को 100 साल पूरे हुए थे. 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में लखनऊ चिड़ियाघर में इजराइल से तीन जेब्रा लाए गए थे.
चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान में लखनऊ प्राणी उद्यान में कुल पांच जेब्रा रह रहे थे. इसमें एक नर और दो मादा बाड़े में एक तरफ थे. वहीं, एक नर और एक मादा दूसरी तरफ रह रहे थे. सभी जेब्रा सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार कर रहे थे. रविवार को जब कीपर शाम का भोजन लगाने लगा, तब तक सभी जेब्रा सामान्य व्यवहार प्रदर्शित कर रहे थे. लेकिन जैसे ही कीपर खाना डालकर बाहर निकला तो अचानक एक बाड़े में रह रहे दोनों जेब्रा तेजी से दौड़ने लगे.