लखनऊ: व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है. व्यापार मंडल का कहना है कि जब से कृषि कानून वापस हुआ है तब से कई चीजें ऑनलाइन कर दी गई हैं परन्तु पोर्टल पर तमाम खामियां हैं. इससे कारोबार में नुकसान हो रहा है. इन्हें दूर किया जाए.
कृषि कानून वापसी के बाद भी कारोबार में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापार से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आज लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात की और कारोबार में हो रही समस्याओं से अवगत करवाया. इस सम्बन्ध में निदेशक को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया है. लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि जबसे कृषि कानून वापस हुआ है और मण्डी शुल्क फिर से शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं:सरकार का निवेश मित्र पोर्टल बना मुसीबत, MSME सेक्टर को लग रहा झटका