लखनऊ: यूपीपीसीएल घोटाले में उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. मामले में पहले ही पूर्व एमडी एपी मिश्रा, तात्कालिक सचिव वित्त सुधांशु द्विवेदी और पीएफ ट्रस्ट के पदाधिकारी पीके गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अब आर्थिक अपराध शाखा की टीम पॉवर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी.
पूर्व चेयरमैन से की जाएगी पूछताछ.
पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल से की जाएगी पूछताछ
यूपीपीसीएल में उजागर हुए भविष्य निधि के घोटाले में पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल की भूमिका पाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम जल्द ही पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल से पूछताछ करेगी.
यूपीपीसीएल घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कई खुलासे किए हैं. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे को एचडीएफएल ट्रांसफर करने में कई निजी फॉर्म का सहारा लिया गया है. बताया जा रहा है कि 14 ब्रोकर फर्मों ने निवेश कराने में योगदान दिया. ब्रोकर के तौर पर भूमिका अदा करने वाली फर्मों में कई फर्म फर्जी भी पाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें:- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ में निकाला जाएगा बारावफात का जुलूस
ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा और निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी के घर से बरामद किए गए लैपटॉप, फोन और डायरी को सीज कर दिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरामद की गई डायरी, मोबाइल और लैपटॉप से ईओडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं.