लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मजदूर दिवस के दिन ही एक कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. दरअसल कैसरबाग कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित ABC चश्मे वाले के वेयर हाउस से फंदे से लाश लटकती हुई मिली.
लखनऊ: वेयरहाउस में लटकती मिली लाश, ABC चश्मे वाले की दुकान का मामला
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग चौराहे के पास स्थित ABC चश्मा वाले के वेयरहाउस से शव बरामद हुआ है. दरअसल दुकान में ही काम करने वाले कर्मचारी शिवम की लाश बिजली के तार से लटकती मिली.
जानिए क्या है पूरा मामला :
- राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके कैसरबाग चौराहे के पास स्थित है ABC चश्मे वाले की दुकान.
- पिछले कई वर्षों से ABC चश्मा वाला उस इलाके का जाना-माना चश्मा विक्रेता रहा है.
- मृतक शिवम श्रीवास्तव चश्मे की दुकान में पिछले 8 साल से काम करता था.
- दुकान के वेयरहाउस में बिजली के तार के सहारे लटकी थी लाश.
- रोज की तरह सुबह दुकान पहुंचा था शिवम.
- आत्महत्या की जताई जा रही आशंका.
पिछले 8 साल से दुकान में काम करता था मृतक
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिवम श्रीवास्तव है और वह लखनऊ के आशियाना में रहता था. पुलिस ने बताया कि 29 साल का शिवम श्रीवास्तव पिछले 8 साल से ABC चश्मे वाले की दुकान पर काम कर रहा था और आज भी दुकान आया हुआ था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.