लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विस ऑफ एग्जामिनेशन(ईज) ऑनलाइन पोर्टल काम नहीं कर रहा है. जिसके चलते विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय के लगातार चक्कर काट रहे हैं.
विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा इसका लाभ
विद्यार्थियों को ऑनलाइन जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विस ऑफ एग्जामिनेशन की शुरुआत की थी. लेकिन इस समय पोर्टल काफी प्रभावित चल रहा है. हालात यह है कि कोरोना के दौरान विद्यार्थियों को छोटे-छोटे डॉक्यूमेंट के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पिछले साल कई योजनाएं शुरू की थीं जिसमें ईज पोर्टल भी शामिल था. इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन, ट्रांसक्रिप्ट जैसे जरूरी कागज मिलने थे. जिससे छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के चक्कर न काटने पड़े. इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने का काम परीक्षा विभाग के पास था. शुरुआत में कुछ दिन तो यह व्यवस्था काफी हद तक अच्छी तरह काम करती रही. उसके बाद यह वेबसाइट प्रभावित रही. इस समय कोरोना संक्रमण काफी ज्यादा है और विश्वविद्यालय के काफी कर्मचारी शिक्षक इसकी चपेट में है. अब विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालय और विदेशों में प्रवेश, जॉब, इंटर्नशिप आदि के लिए माइग्रेशन ट्रांसक्रिप्ट आदि की जरूरत पड़ रही है तो विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.