उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लविवि का ईज पोर्टल प्रभावित, छात्र लगा रहे विवि के चक्कर

लविवि के छात्रों की विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विस ऑफ एग्जामिनेशन(ईज) को लेकर शिकायत है. छात्रों का कहना है कि इस समय छात्रों को एडमिशन, जॉब और अन्य चीजों के लिए जरूरी कागजों की जरूरत है तो पोर्टल काम नहीं कर रहा है.

लविवि
लविवि

By

Published : Apr 20, 2021, 4:13 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विस ऑफ एग्जामिनेशन(ईज) ऑनलाइन पोर्टल काम नहीं कर रहा है. जिसके चलते विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय के लगातार चक्कर काट रहे हैं.

विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा इसका लाभ
विद्यार्थियों को ऑनलाइन जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विस ऑफ एग्जामिनेशन की शुरुआत की थी. लेकिन इस समय पोर्टल काफी प्रभावित चल रहा है. हालात यह है कि कोरोना के दौरान विद्यार्थियों को छोटे-छोटे डॉक्यूमेंट के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पिछले साल कई योजनाएं शुरू की थीं जिसमें ईज पोर्टल भी शामिल था. इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन, ट्रांसक्रिप्ट जैसे जरूरी कागज मिलने थे. जिससे छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के चक्कर न काटने पड़े. इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने का काम परीक्षा विभाग के पास था. शुरुआत में कुछ दिन तो यह व्यवस्था काफी हद तक अच्छी तरह काम करती रही. उसके बाद यह वेबसाइट प्रभावित रही. इस समय कोरोना संक्रमण काफी ज्यादा है और विश्वविद्यालय के काफी कर्मचारी शिक्षक इसकी चपेट में है. अब विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालय और विदेशों में प्रवेश, जॉब, इंटर्नशिप आदि के लिए माइग्रेशन ट्रांसक्रिप्ट आदि की जरूरत पड़ रही है तो विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

छात्र ने दी जानकारी
इस मामले पर बातचीत के दौरान एक छात्र ने बताया कि मुझे अपनी मार्कशीट प्राप्त करनी थी. जिसके लिए मैंने ऑनलाइन प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन, वेबसाइट प्रभावित होने के चलते वह प्राप्त नहीं कर सका तो मैंने परीक्षा विभाग से संपर्क किया. पहले तो लगभग 10 दिन विश्वविद्यालय बंद था और अब कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण इसका वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है. इसी तरह छोटी-छोटी चीजों के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं और परीक्षा विभाग के कर्मचारी उन्हें यहां वहां दौड़ा रहे हैं.

जल्द ही दूर की जाएगी समस्या
पूरे मामले पर फोन पर बातचीत के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना ने बताया कि ईज पिछले दिनों ठीक से काम कर रहा था. हाल में कोई दिक्कत आई हो तो दिखाता हूं. हाल ही में कोविड के कारण कुछ कागजों के वेरिफिकेशन का काम थोड़ा प्रभावित हुआ है लेकिन, ट्रांसक्रिप्ट और डिग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दिक्कत है उसे जल्दी दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details