उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक बने डॉ. संतोष पांडेय

बलरामपुर अस्पताल लखनऊ के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. काफी दिनों से अस्पताल में फैली कुव्यवस्थाओं को लेकर शासन ने ये फैसला लिया है.

बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक बनें डॉ. संतोष पांडेय
बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक बनें डॉ. संतोष पांडेय

By

Published : Apr 22, 2021, 2:04 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊः प्रशासन ने बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन को हटा दिया गया है. काफी दिनों से इस अस्पताल के कुव्यवस्थाओं की सरकार को शिकायत मिल रही थी. इनकी जगह पर डॉक्टर एसके पाण्डेय को स्वास्थ्य निदेशालय से भेजा गया है. डॉक्टर एसके पांडेय सहित तीन अन्य डॉक्टरों को आज भी अपर निदेशक के पद पर पदोन्नि दी गई है. डॉक्टर पाण्डेय को फौरन कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति

किंग जॉर्ज मेडिकल अस्पताल के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को प्रोफेसर उमा सिंह और केजीएमयू आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक कुलपति बनाया गया. अब ये दोनों गुरुवार से कार्यवाहक कुलपति के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे. वहीं केजीएमयू में कोरोना वायरस की रोकथाम, इलाज एवं प्रबन्धन के लिए मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र आतम को प्रभारी अधिकारी और केजीएमयू ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी सह-प्रभारी बनाये गये हैं.

इसे भी पढ़े- ऑक्सीजन पर HC ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- हालात की गंभीरता को क्यों नहीं समझ रही सरकार

निजी सचिव मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, केजीएमयू कुलपति, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्टाफ आफिसर उप्र , मुख्य सचिव उप्र शासन, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, केजीएमयू कुलसचिव, प्रो. उमा सिंह कार्यवाहक कुलपति, प्रो. विनीत शर्मा, विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक सर्जरी को इसकी जानकारी दी गई.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details