उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने रचा इतिहास, हासिल किए 100 % अंक

सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने टॉप किया है. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक में से 600 अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ अपने शहर का भी मान बढ़ाया है.

divyanshi
दिव्यांशी जैन.

By

Published : Jul 13, 2020, 6:11 PM IST

लखनऊ:सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 100% अंक लाकर सभी को चौंका दिया है. 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल करके दिव्यांशी ने देश में टॉप किया है. लखनऊ के नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दिव्यांशी जैन ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक में से 600 अंक हासिल कर पूरे शहर का मान बढ़ाया है.

अच्छा परीक्षा परिणाम आने से खुश दिख रही दिव्यांशी जैन ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर शुरू से ही संवेदनशील रही. उनकी शिक्षिकाओं ने बताया था कि परीक्षा के लिए अंतिम समय में तैयारी करना अच्छी रणनीति नहीं है. इसलिए उन्होंने साल के शुरुआत से ही अपने बेहतर रिजल्ट के लिए सभी विषयों का योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन शुरू कर दिया था.

दिव्यांशी जैन ने बताया अपनी सफलता का राज.

दिव्यांशी ने की खास तैयारी
इंटरमीडिएट में उनके विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल और इंश्योरेंस रहे हैं. इन विषयों की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी ओर से नोट्स तैयार किए. पढ़ाई करने के साथ दिव्यांशी एक बार हर टॉपिक रिवाइज कर यह जांचने की कोशिश करती थी कि उन्होंने जो पढ़ा है उसका कितना प्रतिशत हिस्सा उन्हें याद है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता राजेश प्रकाश जैन एक व्यापारी हैं और मां सीमा जैन घरेलू महिला हैं.

हर दिन लेती थीं 8 घंटे की नींद
दिव्यांशी का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें अपने परिवार के साथ ही स्कूल के शिक्षकों का भी पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिला. स्कूल में यूनिट टेस्ट समेत कई सारे टेस्ट होते रहे जिसका परीक्षा में बहुत फायदा मिला. साथ ही दिव्यांशी ने एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा इंटरनेट से भी पढ़ाई की. दिव्यांशी का कहना है कि वो जो कुछ भी पढ़ती उसकी शॉर्ट नोट जरूर बनाती थी. इससे उन्हें फोकस करने में मदद मिलती थी. इसके अलावा उन्होंने खुद एक सैंपल पेपर बनाए, जिसके आधार पर पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद हर दिन दिव्यांशी ने आठ घंटे की नींद भी पूरी की.

दिव्यांशी जैन का रिजल्ट:

  • इंग्लिश- 100
  • संस्कृत- 100
  • इतिहास- 100
  • भूगोल- 100
  • इश्योरेंस- 100
  • इकोनॉमिक्स- 100

ABOUT THE AUTHOR

...view details