लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डीएस नेगी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टरों की डायरेक्टरी का विमोचन किया. लखनऊ स्थित आईएमए के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरों द्वारा फैलाई गई बातों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए.
डॉक्टरों का जताया आभार
रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यालय पर एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टरों की डायरेक्टरी का विमोचन किया गया. इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर यूपी स्वास्थ्य महानिदेशक ने एसोसिएशन के समस्त डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज के दिन देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर जो भी गलतफहमियां लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं, लोग उन बातों पर ध्यान न दें. यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण को हराने के लिए बनाई गई है.
जन स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है डायरेक्टरी
IMA के सदस्य डॉक्टरों की डॉक्टरी का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य के लिए यह बहुत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि डायरेक्टरी से सामान्य एवं चिकित्सक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इस डायरेक्टरी के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी हुई अधिक जानकारी आम जनता व जांच केंद्र तक आसानी से पहुंच जाती है. IMA कार्यक्रम के दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव, एसोसिएशन की रमा श्रीवास्तव, सचिव डॉ. जेडी रावत, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. एएम खान, डॉ. वीरेंद्र यादव आदि कार्यक्रम में शामिल हुए.