उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों कर ले गठबंधन फिर भी बीजेपी ही जीतेगी: केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jul 16, 2021, 8:47 PM IST

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सम्पन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की. बैठक में संगठन के कार्य, विपक्ष पर हमला और योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियों को शामिल किया गया है.

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सम्पन्न हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने प्रस्तुत किया. जिसका समर्थन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह व प्रदेश मंत्री मीना चैबे ने किया. प्रदेश कार्यसमिति में राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किया गया. पार्टी के इस राजनीतिक प्रस्ताव में संगठन के कार्य, विपक्ष पर हमला और योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियों को शामिल किया गया है.

दूसरे सत्र में चर्चा के उपरांत राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने के बाद तीसरे सत्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन की क्षमता और प्रदेश सरकार के कामकाज से जनता प्रभावित है. जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भी भाजपा से उनका हारना तय है.



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि यह सच्चाई है कि भाजपा संगठन और सरकार के काम से कार्यकर्ताओं मे अभूतपूर्व मनोबल की वृद्धि हुई है. 2014, 2017 और 2019 में सारी परीक्षाएं हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में सात साल में बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. कार्यकर्ताओं के मनोबल मे अभूतपूर्व बुद्धि हुई है. उन्होंने कहा सरकार के काम और संगठन की मजबूती के बल पर हम विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देंगे.

कार्यसमिति की बैठक के तीसरे सत्र में बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि विरोधी पार्टी के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. अलकायदा के आतंकवादियों को पकड़ा जाता है, तो उस पर सवाल उठाया जाता है. अराजकता और गुंडों को बैठने का मौका किसी भी कीमत पर जनता नहीं देती.



उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है, 40 में बटवारा है और उसमें भी हमारा है. केशव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से समाज का हर वर्ग खुश है. 2022 के चुनाव में सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को लाना चाहते हैं. आने वाले चुनाव में विरोधियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा.


राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, धारा- 370 जम्मू कश्मीर से हटाई गई है. अयोध्या में राम मंदिर, तो काशी में बाबा विश्वनाथ कारीडोर और मथुरा में भव्य विकास हो रहा है. वातावरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. विरोधी चाहे जितनी कोशिश कर लें, किसी भी कीमत पर उन्हें सत्ता नहीं मिलेगी. नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य 325 प्लस का है.

उन्होंने कहा गठबंधन की गांठ अभी बंधी भी नहीं कि टूटनी शुरू हो गई. हम जनता को न भूले थे, न भूले हैं और न भूलेंगे. गुंडे, माफियाओं, मकानों और जमीनों पर कब्जा करने वालों, पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण करने वाले लोगों को जनता कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी. जनता बीजेपी की सरकार बनाना चाहती हैं. विरोधियों के पास जातिवाद है और हमारे पास विकासवाद है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details