लखनऊ: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने बृहस्पतिवार को राजाजीपुरम रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल (Rajajipuram Rani Laxmibai Hospital) का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ कमियां मिली, जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं दोपहर करीब डेढ़ बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचे तो गेट के निकट दांतों की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग मिले.
उन्हें इलाज से पहले कोविड जांच कराने की सलाह दी थी. मरीज की पीड़ा देख वह रुक गए. उन्होंने अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन से पूछा कि क्या दांतों के इलाज से पहले कोविड जांच जरूरी है. इस पर डॉ. संगीता ने कहा कि यदि किसी भी मरीज में कोविड के लक्षण दिखते हैं तो एहतियातन जांच कराई जाती है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. इसके बाद ही प्राथमिक इलाज मरीज को दिया जाता है.
टिटनेस का इंजेक्शन क्यों नहीं है
इसके बाद डिप्टी सीएम फार्मेसी पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों की दवाओं के बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही इमरजेंसी ड्रग लिस्ट के बार में चर्चा की. इस दौरान फार्मेसी की व्यवस्था ठीक मिली. इमरजेंसी ड्रग लिस्ट दीवार पर चस्पा थी. पर्याप्त दवाएं भी फार्मेसी में मिली. वहीं, डिप्टी सीएम ने जब टिटनेस के इंजेक्शन के बारे में पूछा तो सीएमएस ने बताया कि टिटनेस का इंजेक्शन आपूर्ति में नहीं मिल रहा है लिहाजा लोकल परचेज के बजट से टिटनेस का इंजेक्शन खरीदा जा रहा है.