उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी ने की CBI जांच की मांग, सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी के परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही कमलेश तिवारी की पत्नी किरन कमलेश तिवारी ने हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

lucknow news
कमलेश तिवारी हत्या कांड.

By

Published : Jun 25, 2020, 12:51 PM IST

लखनऊः हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजनों ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगया है. कमलेश तिवाीर की पत्नी किरन कमलेश तिवारी ने कहा है कि, उनकी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों की सुरक्षा में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर पार्टी और परिवार के लोगों को कुछ भी होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

इसके साथ ही हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय संरक्षक किरन कमलेश तिवारी ने अपने पति कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की. राजधानी के खुर्शीदा बाग में मौजूद पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किरन तिवारी ने कहा कि, उन्हें और उनके परिवार के साथ पार्टी के पदाधिकारियों की जान को खतरा है. इसके साथ ही किरन तिवारी ने अपने और अपने परिवार के साथ पार्टी के पदाधिकारियों के लिए सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ डीएम ने 2 आरोपियों पर लगाया रासुका

किरन कमलेश तिवारी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार उनकी तथा उनके परिजनों के साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. अगर पार्टी और परिवार के लोगों को कुछ भी होता है तो, इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी. प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी गौरव वर्मा ने कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया न उपलब्ध कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

कब हुई थी हत्या
आपको बता दें कि, हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर, 2019 को राजधानी लखनऊ में की गई थी. कमलेश तिवारी के हत्या लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में स्थिति उनके ऑफिस में की गई थी. इस दौरान आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर चाकू से कई वार करने के साथ ही गोलियां भी चलाई थीं. आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी से गुजरात तक पुलिस को ऑपरेशन चलाना पड़ा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में ही पुलिस ने चार्जशीट दायर की. चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details