लखनऊ/नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे कुख्यात ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में की गई है. आरोपी यूपी के मथुरा के होली चौक का रहने वाला है. आरोपी के द्वारा कई लोगों से साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी अलग-अलग नाम से किराए पर रहता था. लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने महरौली थाना पुलिस को बताया कि आरोपी ने वैल्यू में करंट नेशनल प्राइवेट लिमिटेड ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के गंगा कार्यालय में शिकायतकर्ता को लोन की आवश्यकता थी. उसने एक पेपर में विज्ञापन देखा और अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए 65 करोड़ की लोन के लिए अप्लाई किया. आरोपी ने खुद को मैसेज के रूप में निर्देशित किया और 10 साल के लिए 10 % प्रतिवर्ष ब्याज पर 65 करोड़ की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया.
जिसके बाद आरोपी मुंबई से दिल्ली आया. सारा खर्चा शिकायतकर्ता ने किया. दस्तावेजों की पैकिंग और पंजीकरण शुल्क के लिए 18 लाख आरोपी की कंपनी के खाते में शिकायतकर्ता ने डाल दिए. लेकिन रुपए लेने के बाद आरोपी ने प्रवाल फोन बंद कर दिया और उसके द्वारा दिया गया पता भी फर्जी पाया गया. आरोपी ने संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा, विकास कुमार, गुड्डू, रमन, अविनाश अलग-अलग लोगों के साथ इसी प्रकार की ठगी की थी. शुरुआत में मामला मेहरौली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला. बाद में मामला मैदान गढ़ी थाने की पुलिस को सौंपा गया.