उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार अन्य वैक्सीन पर भी चल रहा काम, जल्द होगी घोषणा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में चार अन्य वैक्सीन पर भी काम हो रहा है. जल्द इसको लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत इस स्थिति में है कि वह अपने देश में वैक्सीन की आपूर्ति करने के साथ-साथ निर्यात भी कर सकता है.

rajnath singh reached kgmu
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Jan 16, 2021, 9:13 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रदेश के 317 बूथों पर शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. वैक्सीनेशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से स्वास्थ्य कर्मचारियों से संवाद किया. वैक्सीनेशन की समाप्ति पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. यहां उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री मोहसिन रजा सहित तमाम स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत करते रक्षा मंत्री.

वैक्सीनेशन टीम को गुलाब देकर किया गया सम्मानित
केजीएमयू वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे राजनाथ सिंह ने वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले वैक्सीनेशन टीम के वैक्सीनेटर व वैक्सीनेशन अधिकारियों को गुलाब देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारी एक बड़ी जीत है और इसमें हमें अपने वैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिए.

'वैक्सीन का करेंगे निर्यात'
सवालों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में चार अन्य वैक्सीन पर काम हो रहा है. जल्द वैक्सीन को लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी. भारत इस स्थिति में है कि वह अपने देश में वैक्सीन की आपूर्ति करने के साथ निर्यात कर सकता है. हम वैक्सीन का निर्यात भी करेंगे.

'लाभार्थियों को कन्वेंस करने की नहीं पड़ेगी जरूरत'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लाभार्थी आज वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचे हैं, उन्हें कन्वेंस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वैक्सीन का प्रभाव देखने के बाद लोग खुद टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details