लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रदेश के 317 बूथों पर शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. वैक्सीनेशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से स्वास्थ्य कर्मचारियों से संवाद किया. वैक्सीनेशन की समाप्ति पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. यहां उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री मोहसिन रजा सहित तमाम स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
वैक्सीनेशन टीम को गुलाब देकर किया गया सम्मानित
केजीएमयू वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे राजनाथ सिंह ने वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले वैक्सीनेशन टीम के वैक्सीनेटर व वैक्सीनेशन अधिकारियों को गुलाब देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारी एक बड़ी जीत है और इसमें हमें अपने वैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिए.