सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले यूपी भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद, दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने मदरसों में पठन पाठन और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन गाइडेन्स प्रोग्राम की जानकारी सीएम को दी. इसके साथ ही उन्होंने भाषा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी सीएम को अवगत कराया.
लखनऊ:कोरोना काल में स्कूलों के साथ अब मदरसों में भी ऑनलाइन शिक्षा देने पर काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी ऑनलाइन ही पठन पाठन रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं इसके लिए शिक्षकों को ऑनलाइन गाइडेंस प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है. उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी और आगे के दिशा निर्देश लिए.
सीएम योगी ने दिया अल्पसंख्यक समुदाय की विकास योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको भाषा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया. भेंट के बाद दानिश आज़ाद ने बताया कि मदरसा छात्रों और अल्पसंख्यक समुदाय के विकास योजनाओं पर कार्य करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश दिए. दानिश आज़ाद ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके इसलिए मदरसा बोर्ड छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए मदरसा शिक्षकों की ऑनलाइन गाइडेन्स प्रोग्राम शुरू कर दी गई है. इस प्रोगाम की पूरी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री को देकर आगे का दिशा निर्देशन लिया. आज़ाद ने कहा कि अभी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बरेली मंडल में शुरू हो गया है और जल्द ही अन्य मंडलों में भी इसकी शुरूआत हो जाएगी.
कोरोना काल में नहीं बाधित होगी मदरसों की पढ़ाई
उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा से मदरसा छात्रों की कोरोना काल मे बाधित पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से चालू हो सकेगी. दानिश आज़ाद ने बताया कि मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन ही मदरसा बोर्ड की निगरानी में प्रशिक्षित कराया जा रहा, जिसमें विभिन्न एक्सपर्ट भी शामिल किए जा रहे हैं, जिससे ऑनलाइन शिक्षा को प्रभावी कैसे बनाया जाए इन बातों को बताया जा रहा है. साथ ही यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा असंगठित मज़दूरों को आयुष्मान कार्ड व बीमा योजना दी जा रही, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदेश भर के बुनकर वर्ग को सीधा लाभ भी मिलेगा.