उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोविन पोर्टल ठप, अस्पतालों में ऑफलाइन चला काम

By

Published : Mar 4, 2021, 7:57 PM IST

राजधानी लखनऊ में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के दूसरे चक्र में लाभार्थियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है. पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल पर भी होड़ मच गई है. इससे दोपहर में पोर्टल ठप हो गया. इसके बाद ऑफलाइन एंट्री कर वैक्सीनेशन किया गया.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण

लखनऊ:राजधानी में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के दूसरे चक्र में लाभार्थियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है. पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल पर भी होड़ मच गई है. इससे दोपहर में पोर्टल ठप हो गया. इसके बाद ऑफलाइन एंट्री कर वैक्सीनेशन किया गया.

मैनुअल एंट्री कर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई

कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण हो रहे हैं. ऑनलाइन पंजीकरण वालों को वैक्सीन सेंटर पर वरीयता दी जा रही है. इसके बाद ऑफलाइन पंजीकरण वालों को वैक्सीन लगाई जाती है. गुरुवार को शहर के वैक्सीन सेंटर पर बुजुर्ग और 45 साल के बीमार व्यक्ति वैक्सीन लगवाने पहुंचे. इस दौरान दोपहर में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा. ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लाभार्थी का सेंटर पर वेरीफिकेशन होने में दिक्कत हुई. कोविन पोर्टल के हैंग होने पर मैसेज दिखाने के बावजूद लाभार्थी का ब्योरा ऑनलाइन चेक नहीं किया जा सका. ऐसे में उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. सीएमओ को पता चला तो पहुंचकर उन्होंने मैनुअल एंट्री कर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए. पोर्टल की समस्या अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़े:मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा, इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली

पोर्टल सही होने पर अपडेट होगा ब्योरा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों का ब्योरा चेक करने में दिक्कत हुई है. जानकारी मिलते ही ऐसे में मैनुअल इंट्री कर काम चलाया जा रहा है. अस्पताल आए लाभार्थियों को दिक्कत न हो, इसलिए फैसला लिया गया. पोर्टल सही होने पर सभी का डाटा अपडेट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details