लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन पांच फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है. इस कार्य को पूरी गति से संचालित किया जाए. आगामी चार और पांच फरवरी को बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए.
प्रदेश में 2.95 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण के बाद कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं. उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को केंद्र के दिशा-निर्देशों एवं क्रम के अनुसार करने के निर्देश दिए. बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक दो लाख 95 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
कोविड-19 को लेकर करें जागरूक
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद अभी भी हर स्तर पर पूरी सजगता जरूरी है. इसलिए लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किया जाए. जनता को मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी जाए। जागरूकता सृजन के लिए प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग जारी रखा जाए.
टेस्टिंग ने निभाई मुख्य भूमिकाः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिये कोरोना की जांच पूरी क्षमता से की जाए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस सिस्टम तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रभावी रखा जाए. उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी दिए.